बादली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थे। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली। दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह जींस की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
आग ने पड़ोस वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो मिठाई की फैक्ट्री बताई जा रही है।
यह विडियो भी देखे
आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। गनीनत यह है कि इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। सूचना पर दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। मामले में आगे की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास फास्ट फूड दुकान में आग लगने की घटना में घायल दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आग लगने की घटना 29 जुलाई की सुबह हुई थी, जिसमें छह लोग झुलसे थे।
इस सप्ताह की शुरुआत में इलाज के दौरान सुनील (46) और अरुण (18) की मौत हो गई। दोनों गंभीर रूप से झुलसे थे। आग लगने पर केरल रेस्टोरेंट के कर्मचारी बच गए, लेकिन बगल के चीनी फास्ट फूड ज्वाइंट में काम करने वाले कर्मचारी झुलस गए।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो सुनील (46) और आश्की (26) को एम्स में भर्ती कराया गया, वहीं अरुण (18), शिवा (26), शिव कुमार (24) और गिरीश (42) का सफदरजंग अस्पताल में इलाज हुआ।
- Log in to post comments