Skip to main content

वक्फ संशोधन विधेयक के लिए JPC का गठन, ओवैसी और इमरान मसूद समेत होंगे 31 सदस्य

वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी निशिकांत दुबे तेजस्वी सूर्या जगदंबिका पाल इमरान मसूद गौरव गोगोई को जगह मिली है। संयुक्त संसदी समिति में कुल 31 सदस्य होंगे। कमेटी विधेयक की समीक्षा करेगी।  

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, जगदंबिका पाल, इमरान मसूद और गौरव गोगोई समेत कुल 31 सदस्य होंगे। राज्यसभा के 10 नामों की सिफारिश

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2024 के लिए जेपीसी के 21 लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा से 10 सदस्यों के नामों की सिफारिश करने को कहा। इसके बाद सदन ने प्रस्ताव पारित किया। बता दें कि गुरुवार को किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया था। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सरकार ने विधेयक को जेपीसी को भेजने की सिफारिश की थी।

लोकसभा के वो 21 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे

  • जगदंबिका पाल
  • निशिकांत दुबे
  • तेजस्वी सूर्या
  • अपराजिता सारंगी
  • संजय जयसवाल
  • दिलीप सैकिया
  • अभिजीत गंगोपाध्याय
  • डीके अरुणा
  • गौरव गोगोई
  • इमरान मसूद
  • मोहम्मद जावेद
  • मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
  • कल्याण बनर्जी
  • ए राजा
  • लावु श्री कृष्ण देवरायलू
  • दिलेश्वर कामत
  • अरविंद सावंत
  • सुरेश गोपीनाथ
  • नरेश गणपत म्हस्के
  • अरुण भारती
  • असदुद्दीन ओवैसी