Skip to main content

पटना मेट्रो Update: पटना की पहली मेट्रो 2 फेमस इलाकों को करेगी कवर, डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर खुशखबरी

पटना न्यूज़ पटना में मेट्रो को चलाने के लिए काम की गति तेज कर दी गई है। अब पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नई जानकारी देते हुए बताया है कि पटना की पहली मेट्रो किन दो स्टेशनों को सबसे पहले कवर करेगी। उन्होंने किसानों के मुआवजा को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो 2025 में शुरू हो जाएगी।

पाटलिपुत्र:-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी या मोइनुलहक स्टेडियम तक अगले वर्ष मेट्रो सेवा शुरू कराने की तैयारी है। यह आमजन के लिए यातायात का बेहतर एवं सुगम माध्यम होगा। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को यह कहा। वे बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

2025 में मिलेगी पटना की पहली मेट्रो

इसी क्रम में उन्होंने यह जानकारी दी। बताया कि 2025 में मेट्रो की सेवा लोगों को मिलने लगी। वर्ष 2026 में अन्य क्षेत्रों में भी यह सेवा बहाल हो जाएगी।

डबल डेकर फ्लाईओवर जनवरी से हो जाएगा शुरू

वहीं डबल डेकर फ्लाईओवर के बारे में बताया कि कारगिल चौक से साइंस कालेज तक यह जनवरी में कार्यशील हो जाएगा। जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ को कृष्णा घाट पर जोड़ा जा रहा है। बस एक स्लैब चढ़ाना बाकी है। इसके बन जाने से लेागों को सहुलियत होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जहां-जहां नया मेट्रो बन रहा है वहां के किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। अब आगे के निर्माण कार्य के लिए जमीन को संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है।

News Category