बिहार पॉलिटिक्स: क्या हिना शहाब फिर RJD से लड़ेंगी चुनाव? लालू-तेजस्वी से की 1 घंटे तक मीटिंग
हिना शाहब बिहार के सिवान में सियासी अटकलें उस समय तेज हो गईं जब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अचानक लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंच गईं। तीनों की लगभग 1 घंटे तक की सीक्रेट मीटिंग हुई। इस दौरान विधानसभा चुनाव से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात हुई। बता दें कि इस बार हिना शहाब ने सिवान से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था।
पटना:-राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब बुधवार को पटना में थी। पटना में प्रवास के दौरान उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की। लालू प्रसाद ने हिना शहाब (Hina Shahab) से उनका हालचाल जाना और उनके राजनीति के आगे की योजना के बारे में जानकारी भी ली।
हिना की इस मुलाकात से फिर चढ़ा सिवान का सियासी पारा
राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिना शहाब से लालू यादव और तेजस्वी यादव की यह मुलाकात राजद विधान पार्षद विनोद जायसवाल के आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने हिना शहाब से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लंबी बातचीत की। नेताओं की यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली
हिना शहाब ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव
यहां बताते चले की शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना शहाब राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सिवान संसदीय क्षेत्र से तीन बार अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हालांकि, उन्हें जीत नहीं मिली। इस वर्ष संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट को ना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि जदयू उम्मीदवार से उन्हें हार मिली।
हेना के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि वह राजद से नाराज हैं। माना जाता है कि आज की यह मुलाकात हेना कि नाराजगी को दूर करने और पुराने संबंधों में आई दूरी को खत्म करने के इरादे से हुई है।
- Log in to post comments