मेरठ समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। 16 जून को महिला से सोने के कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
सहारनपुर में शनिवार को दिन निकलते ही नुमाईश कैंप क्षेत्र में नगर कोतवाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है।
नगर कोतवाली पुलिस शनिवार सुबह नुमाईश कैंप में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान राधा विहार की तरफ से बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस अलर्ट हो गई।
पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका और बाइक लेकर भागने लगा। मोड़ते समय बाइक फिसलकर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जान बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश की पहचान फतेहयाब पुत्र मेहताब (36) निवासी लक्खी गेट नखासा बाजार के रूप में हुई।
पकड़े गए बदमाश ने 16 जून को नगर कोतवाली क्षेत्र में स्टार गैस एजेंसी के पास महिला से कुंडल लूट की थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पकड़ा बदमाश नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध जिले के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट आदि मुकदमें दर्ज हैं।
- Log in to post comments