आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस समय देश का माहौल बिल्कुल साफ है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम का विरोध करने वाले सत्ता से बाहर हैं और जिन्होंने भगवान राम की भक्ति का संकल्प लिया था वे आज सत्ता में हैं। वरिष्ठ आरएसएस नेता ने भरोसा जताया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है और उनके नेतृत्व में देश तरक्की करेगा।
इस समय देश का माहौल बिल्कुल साफ है- आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार। फोटोः एएनआई ।
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की खराब परफॉर्मेंस को लेकर आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष किया था। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में पार्टी को अहंकारी करार दिया था। हालांकि, उन्होंने अब इस पर सफाई दी है।
भगवान राम का विरोध करने वाले सत्ता से हुए बाहरः इंद्रेश कुमार
- Log in to post comments