Sharmin Segal को हीरामंडी द डायमंड बाजार में अपनी अदाकारी के लिए खूब ट्रोल किया गया और उनकी एक्टिंग को एक्सप्रेशनलेस बताया गया। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज रिलीज के बाद से ही शर्मिन की परफॉर्मेंस की आलोचना हो रही थी। अब इस बारे में फरदीन खान ने रिएक्शन दिया है। जानिए अभिनेता ने इस बारे में क्या कहा है।
शर्मिन सहगल की ट्रोलिंग पर बोले फरदीन खान
नई दिल्ली। शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) ने 'मैरी कॉम', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों को मामा संजय लीला भंसाली के साथ असिस्ट किया है। फिर साल 2019 में उन्होंने भंसाली की फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया और 'अदिथि भूतो भव' में भी नजर आईं।
1 मई को रिलीज हुई भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में शर्मिन सहगल मेन लीड कैरेक्टर में दिखाई दीं। उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया। यूं तो कैरेक्टर की सभी ने तारीफ की, लेकिन शर्मिन को उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी ट्रोल किया गया।
- Log in to post comments