हिमाचल में साढ़े चार हजार करोड़ की सेब (Horticulture hit In HP) की आर्थिकी को बुरी तरह प्रभावित किया है। अप्रैल माह और उसके बाद मई में भी सूखे की स्थिति और सामान्य से कम वर्षा के कारण इस पर और ज्यादा असर हुआ है। ऐसे में इस बार सेब का उत्पादन 2.40 करोड़ से कम होने का अनुमान है।
हिमाचल की 5 हजार करोड़ रुपये की सेब आर्थिकी पर कैसा बड़ा संकट? पढ़ें-ये खास रिपोर्
, शिमला। हिमाचल की साढ़े चार हजार करोड़ की सेब की आर्थिकी पर सूखे ने पानी फेर दिया है। ऐसा लगातार दूसरे वर्ष देखने में आया कि जब उत्पादन प्रभावित हुआ है। सेब में फूल आने और मटर के दाने के बराबर सेब लगने के दौरान लगाए गए आकलन के अनुसार 3.15 करोड़ सेब की पेटी का उत्पादन होने का अनुमान था।
अप्रैल माह और उसके बाद मई में भी सूखे की स्थिति और सामान्य से कम वर्षा के कारण इस पर और ज्यादा असर हुआ है। ऐसे में इस बार सेब का उत्पादन 2.40 करोड़ से कम होने का अनुमान है।
- Log in to post comments