Skip to main content

 

Israel Hamas War: 

इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) के कमांडर मेजर ओमरी और सार्जेंट मेजर ताल ने पिछले साल सात अक्टूबर के हमलों को याद किया। उस दिन आतंकवादी संगठन हमास ने दक्षिण इजरायल पर हमला किया था जिसमें सैकड़ों इजरायली मारे गए थे। सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया था। मेजर ओमरी आइडीएफ में बीते 11 वर्षो से काम कर रहे हैं।

इजरायली सैनिकों ने बताई डरा देने वाली दास्तां

 नई दिल्ली। इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) के कमांडर मेजर ओमरी और सार्जेंट मेजर ताल ने पिछले साल सात अक्टूबर के हमलों को याद किया। उस दिन आतंकवादी संगठन हमास ने दक्षिण इजरायल पर हमला किया था, जिसमें सैकड़ों इजरायली मारे गए थे। सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया था। मेजर ओमरी आइडीएफ में बीते 11 वर्षो से काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को मैं अपने परिवार के साथ छुट्टी पर अपने घर में था। उस समय इजरायल में छुट्टियां थीं। हम सुबह छह बजे एक मिसाइल की तेज आवास से उठे, जो हमारे घर के ठीक पास दागी गईं थीं। हमारे घर के ठीक पास बमबारी हो रही थी। घर हिल रहा था। मैंन खिड़की से अपना सिर निकाला और अपने घर के पास एक बड़ा विस्फोट होते देखा।