RGA news
NIRF India Rankings 2024 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों की ताजा रैंकिंग कुल 13 कटेगरी में जारी की जाएगी। इनमें ओवरऑल यूनिवर्सिटी कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूशंस इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी मेडिकल डेंटल लॉ आर्किटेक्चर एम्ड प्लानिंग एग्रीकल्चर एण्ड अलायड सेक्टर्स और इन्नोवेशन शामिल हैं। मंत्रालय द्वारा NIRF रैंकिंग जारी किए जाने की शुरूआत वर्ष 2016 से की गई थी।
NIRF India Rankings 2024: पिछले वर्ष के लिए रैंकिंग 5 जून को जारी की गई थी।
नई दिल्ली। देश भर के इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ, आदि कॉलेजों के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय, राज्य और अन्य विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा हर वर्ष जारी की जाने उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग के इस वर्ष के संस्करण यानी NIRF India Rankings 2024 का इंतजार देश भर के स्टूडेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष इस रैंकिंग को 5 जून को जारी किया गया था।
NIRF India Rankings 2024: शिक्षा मंत्रालय इस सप्ताह जारी कर सकता है जारी
विशेषज्ञों के अनुसार रविवार, 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के गठन के बाद आज यानी सोमवार, 10 जून की शाम को मंत्रालयों का आवंटन होते ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस साल की रैंकिंग (NIRF India Rankings 2024) जारी कर सकता है। खबरों के मुताबिक इस साल हुए लोक सभा चुनावों के चलते पिछले वर्ष की तुलना में रैंकिंग जारी करने में हुई देरी को देखते हुए संभव है कि मंत्रालय कॉलेजों की रैंकिंग को इसी सप्ताह जारी कर देगा।
- Log in to post comments