Skip to main content


 

उत्तर प्रदेश में अभ्युदय योजना के तहत कई जिलों में आईएएस आईपीएस एनडीए सीडीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठाकर फ्री में इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

Image removed.यपी अभ्युदय योजना के तहत आईएएस सहित अन्य परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू

  1.  

     नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के ऐसे युवा जो आईएएस, आईपीएस और आरएएस जैसी बड़ी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से ऐसा करना में सक्षम नहीं हैं उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभ्युदय योजना के तहत राज्य के मिर्जापुर, पीलीभीत जिलों में फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पीलीभीत जिले के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया है।