SA vs BAN दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 20वें मैच में बांग्लादेश को 4 रन से पटखनी देकर इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर की रक्षा करने वाली टीम बन गई है। प्रोटियाज टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने के मामले में भारत का रिकॉर्ड तोड़ा।
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 20वें मैच में बांग्लादेश को 4 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर की रक्षा करने वाली टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 114 रन बनाने से रोका। प्रोटियाज टीम ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक दिन पहले न्यूयॉर्क में ही पाकिस्तान के खिलाफ 120 रन की रक्षा की थी। भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह रन से मात दी थी।
- Log in to post comments