ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आमद बढ़ने से नगर के अधिकांश होटलों के कमरे रविवार को पैक रहे जबकि सरकारी व गैर सरकारी गेस्ट हाउस के अलावा होम स्टे की स्थिति भी यही रही। कई होटलों में कमरे 25 जून तक एडवांस में बुक हो चले हैं। शहर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया।
इस तारीख तक न आएं Nainital, होटलों के कमरे हो चुके हैं एडवांस बुक; वीकेंड पर पहुंची भीड़
नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटकों का उमड़ना जारी है। शहर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद एंट्री प्वाइंट पर ही पर्यटक वाहनों को रोक शटल सेवा से शहर तक भेजा गया। मैदानी भागों में बढ़ती गर्मी के साथ पर्यटकों का रुख पर्वतीय क्षेत्रों की ओर हो चला है। ऐसे में कई होटलों में कमरे 25 जून तक एडवांस में बुक हो चले हैं।
ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आमद बढ़ने से नगर के अधिकांश होटलों के कमरे रविवार को पैक रहे, जबकि सरकारी व गैर सरकारी गेस्ट हाउस के अलावा होम स्टे की स्थिति भी यही रही। शहर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया।
- Log in to post comments