Skip to main content


 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेल गया। भारत ने सांस रोक देने वाले मैच में 6 रन से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन बनाया था। इस छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान को 113 रन पर रोक दिया। इसी मैच में रोहित शर्मा ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) ने 9 जून को भारत-पाकितान मैच के दौरान एक नया इतिहास रच दिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के टी-20I के पहले ओवर में सिक्स जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। बाबर आजम ने टॉस जीतकर पर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले ओवर में रोहित ने शर्मा का सामना शाहीन शाह अफरीदी से हुआ। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने इतिहास रचा। टी20I में शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में एक शानदार सिक्क जड़कर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

News Category