Skip to main content

 

यह देश में चुनावी नतीजों का वह दिन था जब सेंसेक्स और निफ्टी 8 फीसदी से भी ज्यादा लुढ़क गए थे। शेयर बाजार की इस उठा पटक को देखते हुए आपके जेहन में भी यह सवाल जरूर होगा कि आखिर वे कौन-सी वजहें होती हैं जिनसे निवेशकों की कमाई में कभी तेज उछाल कभी अचानक गिरावट देखने को मिलती है।

Image removed.शेयर बाजार में क्यों होती है उथल-पुथल, किन वजहों से ऊपर-नीचे होती हैं बाजार की सांसें

 नई दिल्ली। क्या आपको देश में चुनावी नतीजे से एक दिन पहले यानी 3 जून 2024 को शेयर मार्केट का जबरदस्त उछाल ध्यान में है? अगर हां तो आपको इसके बाद 4 जून 2024, चुनावी नतीजों के दिन बाजार की स्थिति भी ठीक तरह से याद होगी।

जहां पहले कारोबारी दिन बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, वहीं, अगले ही दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचने का माहौल रहा।

News Category