PM Modi Oath Ceremony नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू के नाम यह रिकार्ड दर्ज था। आपको यहां बता रहे हैं कि विदेशी मीडिया ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को कैसे कवर किया है।
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लिया भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ
नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी के साथ 72 मंत्री भी शपथ लिए हैं जिन्हें अभी तक उनके पदभार नहीं सौंपे गए हैं। मंत्रियों में भाजपा के गठबंधन सहयोगियों में से कुछ चेहरे शामिल थे, जिनका समर्थन सरकार बनाने में महत्वपूर्ण रहा है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार होगा जब वह अपने सहयोगियों के साथ सत्ता साझा करेंगे।
बता दें कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पीएम मोदी दूसरे नेता बन चुके हैं। पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए।
- Log in to post comments