लुधियाना के वेरका मिल्क वेरका मिल्क प्लांट ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में वृ्द्धि की है। दूध में बढ़ोतरी का ये फैसला गर्मी के मौसम में कम उत्पादन के चलते लिया गया
वेरका मिल्क प्लांट ने भी बढ़ाए दूध के दाम
लुधियाना। वेरका मिल्क वेरका मिल्क प्लांट (Verka Milk Verka Milk Plant) ने पंजाब भर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। दूध की कीमतों में यह वृद्धि तीन जून सोमवार से लागू होगी। यह जानकारी मिल्क प्लांट लुधियाना के महाप्रबंधक डॉ. सुरजीत सिंह भदौड़ ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि मूल्य वृद्धि का यह फैसला गर्मी के मौसम में दूध की खरीद मूल्यों में हुई वृद्धि के कारण किया गया है।
- Log in to post comments