Skip to main content

 

  •  के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि यह दरें 26 मार्च 2024 को जारी की गई थी और एक अप्रैल से लागू होनी थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण यह दरें लागू नहीं हो सकी थी। अब तीन जून से यह दरें लागू कर दी गई हैं। इसका असर लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब साढ़े तीन लाख छोटे-बड़े वाहनों पर पड़ेगा।

Image removed.NHAI ने टोल की दरें रविवार रात से बढ़ा दी।

 लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल की दरें रविवार रात से बढ़ा दी हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि यह दरें 26 मार्च 2024 को जारी की गई थी और एक अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण यह दरें लागू नहीं हो सकी थी। अब तीन जून से यह दरें लागू कर दी गई हैं। इसका असर लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब साढ़े तीन लाख छोटे-बड़े वाहनों पर पड़ेगा।

एनएचएआई कानपुर हाईवे के नवाबगंज, अयोध्या हाईवे के अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना शेखपुर पर टोल वसूल करता है।

Image removed.

Image removed.

Image removed.

Image removed.

Image removed.

Image removed.

टोल प्लाजा - बारा, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर -  नई द

कार 100 - 105

बस, ट्रक 345 - 350 

छोटे कमर्शियल 165 - 170 

नवाबगंज, उन्नाव  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 90 - 95  बस

ट्रक - 310- 3

छोटे कमर्शियल 150 - 155

रौनाही, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 115 - 120 

बस, ट्रक 405 - 415 

छोटे कमर्शियल 190- 195

दखिना शेखपुर, रायबरेली हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 110 - 115 

बस, ट्रक 375 - 385

छोटे कमर्शियल 180- 185

अहमदपुर, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 115 - 115

बस, ट्रक 385 - 395

छोटे कमर्शियल 185 - 185 

शाहबपुर, अयोध्या हाईवे एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 40 - 40 

बस, ट्रक 130 - 135 

छोटे कमर्शियल 60 - 65

News Category

Place