Skip to main content

 

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने पहले मुकाबले से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) को वार्म-अप मैच में 60 रन से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी

T20 World Cup 2024 में भारत की जीत से क्या सबक मिले?

, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने पहले मुकाबले से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) को वार्म-अप मैच में 60 रन से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी।

 

 

भारत के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने दो-दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया के बैटर्स और गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच को लेकर टीम इंडिया को सावधानी बर्तनी होगी। टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इन प्वाइंट्स को।

Image removed.Image removed.

Image removed.

Image removed.

T20 World Cup 2024 में भारत की जीत से क्या सबक मिले?

1. मोमेंटम बनाए रखना

टी20 विश्व कप 2024 में वार्म-अप मैच में देखा गया कि भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने शुरुआत में जल्दी विकेट दिला दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम को इसके बाद काफी देर में विकेट मिला। इस तरह भारतीय टीम का मोमेंटम डगमगा गया। अब आयरलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो उसे मोमेंटम बनाए रखना होगा।

2. ओपनिंग जोड़ी का क्रीज पर डटे रहना होगा

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच में अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में टीम इंडिया को इस गलती से बचकर रहना होगा। ओपनिंग जोड़ी अगर ज्यादा देर तक क्रीज पर डटे रहती है तो टीम को एक मजबूती मिलती है।

3. मिडिल ऑर्डर को संभलकर रहना

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को संभलकर खेलना होगा, क्योंकि शुरुआत में अगर टीम विकेट गंवा देती है तो मिडिल ऑर्डर पर पूरे मैच को बनाए रखने की जिम्मेदारी आ जाती है। ऐसे में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ सावधान रहकर खेलना होगा।

News Category