बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी लेट फीस के साथ 4 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से करेक्शन विंडो भी ओपन कर दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो वे 4 जून तक उसमें संशोधन कर सकते हैं
नई दिल्ली। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) में में शामिल होने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए आखिरी मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लेट फीस के साथ 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर भर सकते हैं। अन्य किसी बीच प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
4 जून तक फॉर्म में त्रुटि सुधार का भी मौका
ऐसे अभ्यर्थी जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है वे निर्धारित अंतिम तिथि 4 जून तक करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गई है। करेक्शन करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
- Log in to post comments