T20 World Cup IND vs BAN Live Streaming आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम रोहित की अगुआई में न्यूयॉर्क पहुंच गई है। हालांकि विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। रोहित के सामने प्लेइंग इलेवन को संयोजित करने की चुनौती है। इसके लिए टीम प्रबंधन के पास एक मौका है। 1 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेग
t20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा। फोटो- ICC
दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 () के आगाज में अब महज दो दिन का समय बचा हुआ है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इससे पहले 27 से 1 जून तक 17 देशों के बीच 16 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। एक जून को भारत अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी प्रैक्टिस मैच होगा।
5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन को सेट करना चाहेगी। न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में भारत, बांग्लादेश का सामना करेगा। इससे भारतीय टीम को न्यूयॉर्क की पिच का अंदाजा लगाने का भी एक मौका मिलेगा। साथ ही रोहित की सेना को अपनी तैयारियों को परखने का अवसर मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम न्यूयॉर्क पहुंच गई है। हालांकि, विराट कोहली अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं।
- Log in to post comments