Skip to main content

लखनऊ:-⁠⁠⁠ विधेयक को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैला रहा विपक्ष', यूपी के मंत्री दानिश अंसारी ने लगाया आरोप

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से अब तक वंचित रहे मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। इसमें महिलाओं और पिछड़े पसमांदा मुसलमानों की सहभागिता बढ़ेगी। वक्फ अधिनियम में कई खामियां थी जो इस संशोधन के बाद दूर होंगी। विपक्ष चंद लोगों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए पूरे मुस्लिम समाज का अहित करने पर तुला हुआ है।

 संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर मुसलमानों में भ्रम फैलाने का आरोप अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बिल से किसी भी धार्मिक संस्था में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन इस बिल को लाने से नहीं होगा।

दानिश आजाद ने कहा कि इस बिल से अब तक वंचित रहे मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। इसमें महिलाओं और पिछड़े पसमांदा मुसलमानों की सहभागिता बढ़ेगी। वक्फ अधिनियम में कई खामियां थी, जो इस संशोधन के बाद दूर होंगी। विपक्ष चंद लोगों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए पूरे मुस्लिम समाज का अहित करने पर तुला हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी मुस्लिम समाज के ठोस विकास के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस पार्टी के इसी रास्ते पर अब समाजवादी पार्टी आगे बढ़ चली है।

'कभी मुसलमानों का व‍िकास नहीं रहा सपा-कांग्रेस का एजेंडा'    

कांग्रेस और सपा का एजेंडा कभी भी मुसलमान के विकास का नहीं रहा है। मोदी सरकार ईमानदारी से मुसलमान के ठोस विकास के लिए और बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है।

News Category

Place