Skip to main content

चलती कार में कपल ने पार की हदें! सनरूफ से न‍िकलकर की अश्लील हरकत; Video वायरल

राजधानी लखनऊ का एक वीड‍िया सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। इस वीडि‍यो में एक युगल चलती कार में अश्लील हरकत करते हुए द‍ि‍खाई दे रहे हैं। कार की सनरूफ खोल कर युवक-युवती अभद्र हरकत करते दिख रहे हैं। वीड‍ियो गोमतीनगर इलाके के 1090 चौराहे के पास है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

 लखनऊ:- 1090 चौराहे से लोहिया पथ जाने वाले रास्ते पर चलती कार में अश्लील हरकत करते हुए प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कार की सनरूफ खोल कर युवक-युवती अभद्र हरकत करते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वायरल वीडियो पीछे चल रही किसी कार से बनाया गया है। जिस कार में प्रेमी युगल सवार है, वह कानपुर में रज‍िस्‍टर्ड है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो किस वक्त का है, इसकी जांच की जा रही है। कार नंबर के आधार पर गलत हरकत करने वाले युवक-युवती को भी पुलिस तलाश रही है।

सोशल मीड‍िया पर द‍िखा लोगों का गुस्‍सा 

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज़ कर दिया। कई लोगों ने इस कपल पर शहर की संस्कृति और शिष्टाचार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया। बता दें, पहले भी इसी तरह के मामलों में पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के खिलाफ़ कार्रवाई की है। एक अलग घटना में नोएडा में एक विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्र क‍िस करते पकड़े गए। बताया गया क‍ि यह वीडियो एक निजी विश्वविद्यालय के क्‍लास के अंदर से एक छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।

News Category

Place