Skip to main content

अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामला: DNA टेस्‍ट की मांग पर अड़े अखि‍लेश, अवधेश प्रसाद बोले- आरोपी को म‍िले फांसी की सजा

अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में अखि‍लेश यादव डीएनए टेस्‍ट की मांग पर अड़े हैं। वहीं फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने का भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा क‍ि आरोपी को फांसी की सजा म‍िलनी चाह‍िए। अवधेश प्रसाद ने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपए दे।

नई द‍िल्‍ली:-अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में अखि‍लेश यादव डीएनए टेस्‍ट की मांग पर अड़े हैं। वहीं, फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने का भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा क‍ि आरोपी को फांसी की सजा म‍िलनी चाह‍िए। अवधेश प्रसाद ने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपए दे।

News Category