Skip to main content

Maruti Suzuki जल्द ही Baleno के लाइनअप को बढ़ा सकती है। कंपनी इसका नया टॉप-स्पेक सीएनजी ट्रिम ला सकती है। कुछ रिपोर्ट में इसे भारत मोबिलिटी में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि कंपनी इसपर पिछले कई महीनों से काम कर रही है। आइए जानते हैं कि Maruti Baleno का नया टॉप-स्पेक सीएनजी ट्रिम कैसा होगा।

मारुति सुजुकी को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रक्रिया मिल रही है। जिसका सबसे बड़ा श्रेय स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो जैसी किफायती पेशकश को जाता है। इनकी बिक्री भारत में बड़ी मात्रा में होती रही है। वहीं, अब इनमें से बलेनो की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इसके नए CNG टॉप मॉडल को लाने का प्लान कर रही है। जिसमें पहले से ज्यादा माइलेज मिलने के साथ ही एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि बलेनो के नए CNG टॉप मॉडल में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकता है।

Maruti Baleno CNG Trim: कब होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि इसे भारत में वह कब लॉन्च करेगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

Maruti Baleno CNG Trim: कैसा होगा इंजन

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम में इंजन ऑप्शन को मौजूदा वेरिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, लोगों को इस ट्रिम में सामान्य पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम पावर आउटपुट मिलेगा।
  • हाल में आने वाली सीएनजी ट्रिम में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 76.43bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Baleno CNG Trim: डिजाइन और फीचर्स

इसके डिजाइन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल जैसा ही स्टाइल स्टेटमेंट मिलेगा। इसमें एकीकृत DRLS और गोल आकार के फॉग लैंप के साथ LED हेडलाइट सेटअप के साथ समान फ्रंट फेशिया देखने के लिए मिलेगा। इस हैचबैक में क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM, 360-डिग्री कैमरा और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

कैसी है मौजूदा CNG मॉडल

हाल में बलेनो का सीएनजी मॉडल केवल दो वेरिएंट में आती है, जो  डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm की टॉप टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CNG में स्विच करने पर 76 bhp की अधिकतम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

News Category