Skip to main content

कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा चौधरी को संभल जाते समय पुलिस ने रोककर वापस दिल्ली भेज दिया। वहीं अन्य तीन सांसदों को गाजियाबाद पुलिस ने पहले ही रोक लिया था। पिछले दिनों हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे। जिसके बाद सर्वे करने मस्जिद पहुंची टीम तो हिंसा हो गई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

हापुड़। हापुड़ शहर के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर कैराना लोकसभा क्षेत्र से सपा (समाजावादी पार्टी) सांसद इकरा चौधरी को संभल जाते समय पुलिस ने रोककर वापस दिल्ली भेज दिया।

वहीं अन्य तीन सांसदों को गाजियाबाद पुलिस ने पहले ही रोक लिया था। पिछले दिनों हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे। जिसके बाद जब टीम दूसरी बार सर्वे करने मस्जिद पहुंची तो वहां हिंसा हो गई थी।

संभल हिंसा में चार लोगों की गई थी जान

जिसमें चार लोगों की मौत हुई। जिस पर शनिवार को जब सपा के सांसद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थे तो सूचना पर छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस (Hapur Police) को अलर्ट कर दिया गया।

इकरा चौधरी की कार को पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोका

जहां गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने मुजफ्फर नगर के सांसद हरेंद्र मलिक, संभल के सांसद जिया उल वर्क तथा रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को गाजियाबाद में ही रोक लिया वहीं कैराना लोकसभा सांसद इकरा चौधरी की कार टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस ने रोक लिया।

इस दौरान सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि पार्टी के आदेश के बाद संभल जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने हमारे नेताओं को नजर बंद कर दिया है। सदन में संभल का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा। सांसद संभल जाने की बात पर अड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह से समझाकर वापस दिल्ली भेज दिया।

केरल के पांच सांसदों को छिजारसी टोल प्लाजा पर रोका था

बता दें कि इससे पहले पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल जाने की सूचना थी। जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं पर पुलिस के अधिकारियों ने केरल के पांच सांसदों को छिजारसी टोल प्लाजा पर रोक था। करीब आधा घंटा चली सांसदों और अधिकारियों की बातचीत के बाद उन्हें वापस भेज दिया था।

बीते बुधवार की दोपहर दो कार सवार केरल की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्य सभा सांसद पीवी अब्दुल बहाव, हैरिस बीरन तथा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, एकेए अब्दुल समद, नवास गनी संभल जाने के लिढ जैसे ही छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

News Category