Skip to main content

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया अंडर-19 कप के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फेल रहे। उन्‍होंने 9 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन बनाया। हाल ही में वैभव करोड़पति बने थे। मेगा ऑक्‍शन में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। कई फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली लगाई थी लेकिन बाजी राजस्‍थान ने मारी थी।

IPL 2025 से पहले साऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्‍शन के दूसरे दिन करोड़पति बनने वाले युवा बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। नीलामी के बाद मैदान में उतरे वैभव का बल्‍ला नहीं चला।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया अंडर-19 कप के मुकाबले में वह 1 रन ही बना सके। इस दौरान उन्‍होंने 9 गेंदों का सामना किया। अली रजा की गेंद पर साद बेग ने वैभव का कैच लपका।

वैभव-आयुष ने की पारी की शुरुआत

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए। 282 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे बल्‍लेबाजी के लिए आए। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज आयुष म्हात्रे पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके लगाए। अब्दुल सुभान ने उनका शिकार किया।

भारतीय टीम को लगे लगातार 2 झटके

अगले ही ओवर में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। भारत की पारी का 5वां ओवर अली रजा ने किया। ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्‍तान के विकेटकीपर ने उनका कैच लपका। फैंस को वैभव से बड़ी पारी की उम्‍मीद थी। हालांकि, वह फैंस की उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे। हाल ही में हुए मेगा ऑक्‍शन के दौरान वैभव चर्चा में आए थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था।

पाकिस्‍तान ने बनाए 281 रन

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। शाहजैब खान ने सबसे ज्‍यादा 159 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके और 10 छक्‍के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज उस्मान खान ने 94 गेंदों पर 60 रन बनाए। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने सबसे ज्‍यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

News Category