UP Crime हापुड़ के जरौठी-श्यामपुर मार्ग स्थित श्री श्याम मेटल स्क्रैप फैक्ट्री में पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले चौकीदार को बेरहमी से पीटा और फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाश करीब बीस लाख रुपये का तांबा लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
हापुड़। हापुड़ शहर के थाना देहात क्षेत्र में गांव जरौठी-श्यामपुर मार्ग स्थित श्री श्याम मेटल स्क्रैप फैक्ट्री में घुसकर हथियारों से लैस पांच नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पहले बदमाशों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटा। फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए।
इसके बाद बदमाश करीब बीस लाख रुपये का तांबा लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देते वक्त बदमाश फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए।
शनिवार सुबह घटना की जानकारी पर सीओ सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। पीड़ित फैक्ट्री मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस की तीन टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
मीनाक्षी रोड देवीपुरा के शोभित सिंघल ने बताया कि जरौठी-श्यामपुर रोड पर उनकी श्री श्याम मेटल के नाम पर स्क्रैप फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पुरानी विद्युत मोटरों से तांबा व अन्य सामान काटकर अलग किया जाता है। फैक्ट्री पर नगर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम का राजेश चौकीदार है
शुक्रवार रात राजेश फैक्ट्री पर ड्यूटी पर तैनात था। देर रात फैक्ट्री के बराबर में खड़े पेड़ पर चढ़कर हथियारों से लैस पांच नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। बदमाशों ने फैक्ट्री के आफिस के पास बैठे चौकीदार राजेश को हथियारों के बल पर आतंकित किया। जिसके बाद उसे बेरहमी से पीटा।
बदमाश चौकीदार को फैक्ट्री के पिछले हिस्से में ले गए। जहां रस्सी से उसके हाथ पैर बांध दिए। शोर मचाने पर उसे गोली से उड़ाने की धमकी दी। जिसके कारण चौकीदार जान बचाने के लिए शांत बैठा रहा। इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री का स्टोर रूम खोल लिया। यहां से बदमाश करीब 21 कट्टों में रखा करीब बीस लाख रुपये का तांबे का तार लूट लिया।
बदमाश मयूरी में कट्टे लेकर फरार हो गए। सुबह करीब पौने पांच बजे फैक्ट्री का दूसरा चौकीदार मोहल्ला सुभाष नगर का करण सिंह फैक्ट्री पर पहुंचा। उसने गेट खुला देखा तो उसके होश उड़ गए। अंदर जाने पर उसे राजेश को घायल अवस्था में बंधक बना देखा। आनन फानन में उसने राजेश को बंधन मुक्त किया और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी।
जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन
फैक्ट्री में लूट की सूचना मिलने पर फैक्ट्री स्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को काल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, थाना देहात प्रभारी सुरेश कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार व कर्मचारियों से काफी देर तक बातचीत की। उधर, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। सीओ सिटी ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
चीखता-चिल्लाता रहा चौकीदार, पीटते रहे बदमाश
चौकीदार राजेश ने बताया कि बदमाशों ने पहले उसका मुंह दबा दिया। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखता-चिल्लाता रहा और बदमाश उसे लगातार पीटते रहे। बदमाशों ने उसे चुप होने के लिए कहा। किसी तरह दर्द सह कर वह शांत हो गया। बदमाशों ने उससे यह भी कहा था कि अगर, उसने शोर मचाया तो गोली उसकी खोपड़ी के पार कर दी जाएगी।
पुलिस गश्त की खुली पोल, बदमाश हो गए फरार
सबसे बड़ी बात यह है कि फैक्ट्री से थोड़ी दूर ही पुलिस चौकी है। इस मार्ग पर रात के वक्त डायल 112 की गाड़ियां तैनात रहती हैं। फिर भी बदमाश ई-रिक्शा में तांबे से भरे कट्टे लेकर फरार हो गए। जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस (Hapur Police) के रात के समय गश्त के दावे हवा-हवाई हैं। वहीं, चौकी पुलिस को भी वारदात की भनक तक नहीं लगी।
- Log in to post comments