अमृतसर के गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी पर तड़के हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया। धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर से आतंकी बने हैप्पी पछिया ने ली है। हैप्पी ने दो साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है। हैप्पी ने पुलिस सरकार और मंत्रियों के परिवारों पर हमला करने की चेतावनी भी दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं।
अमृतसर। अजनाला थाने में आइईडी धमाके की साजिश विफल होने के बाद शुक्रवार तड़के तीन बजे छह महीने से बंद गुरबख्श नगर पुलिस चौकी में हैंड ग्रेनेड फेंका गया। लोगों को गहरी नींद में होने से धमाके का पता नहीं चला। जब सुबह चौकी के बाहर मिट्टी और सामान बिखरा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह और गेट हकीमां थाने की प्रभारी मंजीत कौर वहां पहुंचे।
इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
धमाका स्थल सील कर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने वहां से कुछ सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी। देर शाम गैंगस्टर से आतंकी बने हैपी पछिया ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर हैंड ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली।
गैंगस्टर हैपी ने दो साथियों गोपी होशियारपुरिया व जीवन उर्फ फौजी के साथ ग्रेनेड धमाके की जिम्मेदारी ली। हैपी ने लिखा कि मां और बहन को गिरफ्तार करने का यह बदला है।
भविष्य में बड़ी घटना की दी चेतावन
उसने चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में पुलिस ने स्वजनों पर सख्ती की तो बड़ी घटना के लिए तैयार रहे। उन्होंने पुलिस, सरकार और मंत्रियों के परिवारों पर हमला करने की चेतावनी भी दी। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फोरेंसिक टीमों ने जांच शुरू की है। रिपोर्ट आने के बाद ही वे धमाके के बारे में कुछ बता सकते हैं।
हैप्पी की मां-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें गत रविवार को अजनाला थाने के बाहर बाइक सवार दो युवक आइईडी फेंक कर फरार हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी हैप्पी ने ही ली थी। पुलिस ने हैप्पी की मां व बहन को गिरफ्तार कर लिया। गत बुधवार को भी हैपी ने अमृतसर देहात पुलिस के एक अधिकारी को धमकी दी थी कि मां और बहन पर जबरन केस दर्ज करने का परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
हैड ग्रेनेड फेंक कर किया गया धमाका
शुक्रवार तड़के रिहायशी क्षेत्र गुरबख्श नगर में छह माह से बंद पड़ी पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया। बता दें अजनाला थाने के बाहर आइईडी में करीब आठ सौ ग्राम आरडीएक्स लगाया गया था। धमाका होता तो बहुत अधिक नुकसान हो सकता था।
अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर मिला था IED
अमृतसर देहात क्षेत्र के अंतर्गत अजनाला थाने के कुछ ही दूरी पर रविवार की सुबह एक आईईडी बरामद की गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। इस आईईडी में विस्फोटक काफी ज्यादा था। इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पुलिस ने कब्जे में ले ली है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
- Log in to post comments