Skip to main content

AUS vs PAK 3rd T20I Live Streaming पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इन दिनों 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले 2 मैच अपने नाम कर ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में पाकिस्‍तान टीम के पास सिर्फ लाज ही बचाने का मौका है। दूसरी ओर कंगारू टीम क्‍लीन स्‍वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इ‍न दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

पहले 2 मुकाबले जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी है। ऐसे में आखिरी टी20 में जहां कंगारुओं की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर होगी, वहीं पाकिस्‍तान टीम लाज बचाना चाहेगी। आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 18 नवंबर, सोमवार को खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्‍ट होगा। साथ ही मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर होगी। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी मिलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, एडम जैम्‍पा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

अराफात मिन्हास , बाबर आजम, ओमैर यूसुफ, इरफान खान, आगा सलमान, जहांदाद खान, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम।

पाकिस्‍तान ने जीती सीरीज

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टी20 7-7 ओवर का खेला गया था। कंगारू टीम ने यह मैच 29 रन से जीता था। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 7 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बना सकी थी।

दूसरे टी20 में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 13 रन से रौंदा था। जोश इंग्लिस की कप्‍तानी वाली टीम ने 149 रन बनाए थे। 150 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी पाक टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई थी।

News Category