बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दफ्तरों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्लीभर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर काम करेंगे। इस कदम से वायु गुणवत्ता में सुधार और शहर में रहने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दफ्तरों में काजकाज की टाइमिंग बदल गई है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यातायात की भीड़ और संबंधित प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्लीभर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर काम करेंगे।
कार्यालयों की टाइमिंग यह होगी:
- दिल्ली नगर निगम: सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक
- केंद्र सरकार: सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक
- दिल्ली सरकार: सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक
इससे पहले, सीएम आतिशी ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी थी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-3 के नियमों को लागू किए हैं। दिल्ली में देश में सबसे खराब प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया। लगातार दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता 411 के साथ गंभीर श्रेणी में थी।
- Log in to post comments