Skip to main content

फिल्‍म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर नेटफ्ल‍िक्‍स ने जारी क‍र दिया है। इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेलर देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर्स पसंद हैं तो सिकंदर का मुकद्दर आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इस फिल्‍म को 29 नवंबर 2024 को नेटफ्ल‍िक्‍स पर र‍िलीज क‍िया जाएगा।

नेटफ्ल‍िक्‍स ने सोमवार को फिल्‍म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रे्लर से ये साफ जाहिर हाे रहा है क‍ि फिल्‍म में एक अनोखी कहानी देखने को मिल सकती है। जिन्‍हें क्राइम थ्र‍िलर्स पसंद हैं उन्‍हें ये फिल्‍म बेहद पसंद आने वाली है। फ‍िल्‍म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। आइए, इस ट्रेलर की कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं।

इस फिल्‍म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। जबक‍ि प्रोड्यूस शीतल भाटिया ने क‍िया है। यह फिल्‍म सस्‍पेंस से भरी है। इसे ओटीटी प्‍लेटफार्म पर र‍िलीज क‍िया जाएगा। इस फिल्‍म की कहानी चोर पुलिस की है। जिसमें 60 करोड़ का हीरा चोरी हो जाता है। 

चोरी हो जाते हैं लाल हीरे

नेटफ्ल‍िक्‍स द्वारा रिलीज किए गए 'सिकंदर का मुकद्दर' के ट्रेलर में देखा जा सकता है क‍ि डायमंड की प्रदर्शनी से लाल हीरे चोरी हो जाते हैं। जिसकी कीमत 50 से 60 करोड़ होती है। चोरी की सूचना पुलिस को मिलती है तब पुलिस ऑफिसर जिमी शेरगिल की एंट्री होती है। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।

जिमी शेरगि‍ल को तीनों पर चोरी का शक

वहीं नेटफ्लिक्स ने इंस्‍टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और कौन है सबसे शातिर?' जिमी शेरगि‍ल को मंगेश देसाई (Rajeev Mehta), कामिनी सिंह (Tamannah Bhatia) और सिकंदर शर्मा पर चोरी का शक होता है।

29 को र‍िलीज होगी फिल्‍म

जिमी शेरगिल असली चोर को पकड़ पाते हैं या नहीं, ये फिल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिमी शेरगि‍ल का तीनों पर चोरी का शक गहरा होता जाता है। आपको बता दें क‍ि फिल्‍म सिकंदर का मुकद्दर इसी महीने 29 नवंबर को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी।

नया र‍िकॉर्ड बना सकती है फिल्‍म

अगर आपको क्राइम थ्रिलर्स पसंद हैं तो सिकंदर का मुकद्दर आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही

News Category