Skip to main content

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक से चूक गए। वह 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। महमूदुल्लाह रियाद ने आखिरी गेंद पर 2 रन चुराने का प्रयास करते हैं। Rahmat Shah के शानदार थ्रो ने उन्‍हें दूसरा रन लेने से रो‍क दिया। विकेटकीपर गुरबाज ने गिल्लियां बिखरने में जरा भी देर नहीं की।

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक से चूक गए। वह 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। महमूदुल्लाह रियाद ने आखिरी गेंद पर 2 रन चुराने का प्रयास करते हैं। Rahmat Shah के शानदार थ्रो ने उन्‍हें दूसरा रन लेने से रो‍क दिया। विकेटकीपर गुरबाज ने गिल्लियां बिखरने में जरा भी देर नहीं की। महमूदुल्लाह रियाद ने 98 गेंदों पर 98 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 3 छक्‍के लगाए। वह वनडे करियर का 5वां शतक लगाने से चूक गए।

गुरबाज ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास का लिया था। गुरबाज की इस पारी की बदौलत बांग्‍लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। मुकाबले की बात करें तो बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। टीम की शुरुआत भी शानदार रही और सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

9वें ओवर में बांग्‍लादेश को पहला झटका लगा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सौम्य सरकार को बोल्‍ड किया। सरकार ने 23 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। 53 के स्‍कोर पर ही बांग्‍लादेश को दूसरा झटका लगा। तंजीद हसन 19 रन बनाकर मोहम्‍मद नबी का शिकार बने। 58 के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश ने तीसरा विकेट गंवाया। जाकिर हसन 4 के स्‍कोर पर रन आउट हुए।

इसके बाद कप्‍तान मेहदी हसन मिराज ने तौहीद हृदयोय के साथ पारी को संभाला। 72 के स्‍कोर पर तौहीद हृदयोय को राशिद खान ने पवेलियन भेजा। तौहीद ने 14 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए। इसके बाद कप्‍तान मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 5वें विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप हुई।

46वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 119 गेंदों पर 66 रन बनाए। विकेटीपर जेकर अली ने 1 रन, नसुम अहमद ने 5 रन और शोरफुल इस्‍लाम ने नाबाद 2 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 4 विकेट चटकाए। मोहम्‍मद नबी और राशिद खान के खाते में 1-1 विकेट आया

 

News Category