Gautam Gambhir PC भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अगर रोहित पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते तो उनकी जगह केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन उनके विकल्प हैं। गंभीर ने ये भी बताया कि रोहित अगर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभालेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया की आधी टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई और बाकी की टीम आज रवाना होगी। पहले टेस्ट से पहले आज यानी 11 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
गंभीर ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये बताया कि कप्तान रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनकी जगह कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा?
Gautam Gambhir Press Conference: रोहित की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा टीम की कमान?
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा को लेकर काफी दिनों से ये रिपोर्ट में सामने आया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित निजी कारणों के चलते पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कंफर्म नहीं किया कि रोहित पहल टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। गंभीर ने ये जरूर बता दिया कि अगर रोहित पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते तो उनकी जगह केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन उनके विकल्प हैं।
गंभीर ने ये भी बताया कि रोहित अगर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जाएगी।
Gautam Gambhir ने केएल राहुल को लेकर क्या बोला?
गंभीर ने कहा कि केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, नंबर-6 पर बैटिंग कर सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की जरूरत होती है और वह वनडे मैचों में खेलते हैं। कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं और अगर रोहित उपल्बध नहीं तो वह विकल्पों में से एक हैं।
- Log in to post comments