Singham Again Box Office Collection Day 10 निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर से सिंघम अगेन के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 10वें दिन इस मूवी ने कितने नोट छाप लिए हैं।
फिल्म सिंघम अगेन को दीवाली के खास अवसर को मद्देनजर रखते हुए बड़े पर्दे पर रिलीज गया। तब से लेकर अब तक एक एक्शन थ्रिलर के तौर अजय देवगन की ये मूवी फैंस की फेवरेट बनी हुई है। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने कमाल कर के दिखाया है।
दूसरे वीकेंड में भी सिंघम अगेन की कमाई की रफ्तार कम नहीं हुई है और शानदार तरीके से निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस मूवी ने रिलीज के 10वें दिन छप्परफाड़ कलेक्शन कर डाला है।
10वें दिन घातक हुआ सिंघम अगेन
ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली सिंघम अगेन ने ये संकेत दे दिया था कि ये फिल्म आने वाले समय में कमाई के मामले में गर्दा उड़ाएगी। वीक डे में भी शानदार कारोबार कर अजय देवगन की इस फिल्म कुछ ऐसा ही कर के दिखाया है और अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर रिलीज के 10वें दिन सिंघम अगेन ने खबर लिखे जाने तक 11 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है, जोकि एक काफी असरदार माना जा रहा है।
इस आधार पर अब तक बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की नेट कमाई 216 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है। इन आंकड़ों को देख ये कह सकते हैं कि भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद सिंघम अगेन ने अपनी छाप छोड़ी है।
सिंंघम अगेन वीकली कलेक्शन ग्राफ
वीक/दिन
कलेक्शन
पहला सप्ताह
196 करोड़
दूसरा शुक्रवार
8 करोड़
दूसरा शनिवार
12 करोड़
दूसरा रविवार
11 करोड़
टोटल
217 करोड़
250 करोड़ पर सिंघम अगेन की नजर
दूसरे वीकेंड पर भी कमाल का प्रदर्शन करने के बाद सिंघम अगेन के लिए आने वाले दिन काफी अहम होने वाले हैं। अगर दूसरा सप्ताह के वीक डे में इस मूवी ने कमाई के मामले में बेहतरीन सिलसिला जारी रखा तोये अजय देवगन की ये फिल्म तीसरे वीकेंड से पहले ही 250 करोड़ का कारोबार कर सकती है। हालांकि, इस मामले में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की राह आसान नहीं होने वाली है
- Log in to post comments