Skip to main content

 वाराणसी समाचार

स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों का सफर गर्मी में मुश्किल हो रहा है। ट्रेन में पानी की कमी तो है ही एसी कोच में भी स्लीपर की तरह गर्मी हो रही है। सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। 

गर्मी में इस समय लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों का सफर बहुत ही कष्टदायी साबित हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मंगलवार को कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली अधिकतर स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों में नाराजगी रही। 
कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से नौ घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन में सवार यात्रियों का आरोप रहा कि न तो कोच में पानी और न ही एससी कोच का कूलिंग सिस्टम काम कर रहा था। लखनऊ समेत अन्य स्टेशनों के आउटर पर दो से तीन घंटे तक ट्रेन रुकी रही। ट्रेन में रनिंग स्टाफ समेत एक्स पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

यात्री शशिकांत ने बताया कि एस-3 में न तो पानी मिला, न ही मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली की सुविधा। थर्ड एसी में सफर करने वाले अमिताभ ने बताया कि कोच में कूलिंग एकदम नहीं रहा। इससे अच्छा होता कि स्लीपर में टिकट करा लिया होता। एसी का किराया लेकर स्लीपर जैसी सुविधा दी गई।