मेरठ समाचार
भीषण गर्मी के चलते मेरठ में डीएम ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। अब ऐसे में यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी। पढ़िए यूपी में लोगों को गर्मी से कब राहत मिलेगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और अधिक लू चलने की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशों का पालन करते हुए यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के बारहवीं तक के स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस समय कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, लेकिन कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं, जिनको गर्मी के चलते पांच दिन के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए।
वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और मान्यता प्राप्त स्कूलों की 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां रहेंगी। बीएसए आशा चौधरी का कहना है कि 20 मई से स्कूलों में अवकाश चल रहा है। 17 जून को स्कूल खुलें
नौतपा में और तपेगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती
नौतपा में अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती और तपेगी। आगामी दो जून तक राहत के आसार नहीं है। तापमान बढ़ने से गर्मी के कारण दिनभर शहारवासी हलकान रहे। दिनभर चली लू से लोग घरों में कैद रहे।
रविवार को छुट्टी के दिन भी भीषण गर्मी के कारण सुबह से शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया है। दिनभर उमस व लू ने शरीर को झुलसाए। भीषण गर्मी में कूलर व एसी भी जवाब देने लगे हैं, वहीं बिजली के नखरे भी बढ़ने लगे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार को प्रदूषण में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई।
वहीं, मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 203 पहुंच गया, जबकि जयभीम नगर 194, गंगानगर 237, पल्लवपुरम 183, बेगमपुल 210, दिल्ली रोड पर एक्यूआई 225 रिकॉर्ड किया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि दो जून तक गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा। लू और दिन में सूरज की तपिश के बीच अभी राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।
- Log in to post comments