उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बरसात के चलते 35 साल पुराना तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। मलबे में एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है। लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है।
मेरठ:-उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ा हादसा हुआ। शहर के जाकिर कॉलोनी में बरसात के चलते तीन मंजिला मकान गिर गया है। इसमें एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है।
35 साल पुराना है मकान
लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है। करीब 35 साल पुराने इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है।
परिवार डेयरी का कारोबार करता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती है। जहां डेयरी है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंच गए है।
- Log in to post comments