UP Weather Forecast: सितंबर में तरसाएंगे बादल, माहौल बनेगा मगर कम होगी वर्षा
अगस्त में औसत से 34 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई और सितंबर में भी औसत से 14 प्रतिशत कम वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि वर्षा वाले दिनों की संख्या औसत से अधिक रह सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
गोरखपुर। पहले पखवारे के बाद अगस्त ने वर्षा के लिए खूब तरसाया। माहौल बना पर उस मुताबिक पानी नहीं बरस पाया। सितंबर भी कुछ ऐसा ही होगा। माहौल बनेगा पर राहत देने वाली वर्षा का इंतजार ही रहेगा।
मौसम विज्ञानी कैलाश पांंडेय की ओर से सितंबर की वर्षा को लेकर किया गया गणितीय अध्ययन यही कहता है। अगस्त के बाद सितंबर में भी औसत से कम वर्षा होगी। वर्षा वाले दिन औसत से ज्यादा होंगे, लेकिन वह धरातल की जगह रिकार्ड पर ही नजर आएंगे।
- Log in to post comments