गुजरात के सुरेंद्रनगर में 100 मीटर लंबा पुल ढहा, गांव और शहर के बीच टूटा संपर्क; कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बना एक छोटा पुल मंगलवार दोपहर को एक ओवरफ्लो हो रहे बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अचानक बढ़े पानी के कारण ढह गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुल हबियासर गांव को चोटिला शहर से जोड़ता था। गुजरात में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है।
सुरेन्द्रनगर। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बना एक छोटा पुल मंगलवार दोपहर को एक ओवरफ्लो हो रहे बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अचानक बढ़े पानी के कारण ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
चोटिला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट केके शर्मा ने बताया कि करीब 100 मीटर लंबा यह पुल हबियासर गांव को चोटिला शहर से जोड़ता था।
कई दिनों से गुजरात में हो रही है भारी बारिश
बता दें कि गुजरात में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। सुरेन्द्रनगर, खेड़ा और देवभूमि द्वारका में भी सुबह के समय बारिश हुई। एसडीएम ने कहा कि उन्हें पुल के निर्माण के वर्ष के बारे में नहीं पता। वीडियो बनाने वाले हबियासर गांव के सरपंच तेजाभाई भारवाड़ ने दावा किया कि पुल का निर्माण पांच साल पहले ही हुआ था।
मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा, 'नानी मोरसल गांव के निकट बांध के ओवरफ्लो होने से नदी में भारी मात्रा में पानी बह गया, जिससे पुल ढह गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।'
- Log in to post comments