Independence Day 2024: अटारी- वाघा बॉर्डर पर BSF के डीआईजी ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी बधाई
हमारा देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day 2024) मना रहा है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी- वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल (BSF DIG SS Chandel) ने झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को बधाई दी। डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि बीएसएफ सीमा पर हर एक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार है।
अमृतसर। बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर तिरंगा फहराया। डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें आजादी दिवस पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बॉर्डर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे हमारा देश उन्नति और तरक्की कर रहा है, उसी तरह भविष्य में भी नई बुलंदियों और ऊंचाइयों को हासिल करने की कामना करते हैं। सभी लोग देश की उन्नति व तरक्की के लिए मेहनत कर रहे हैं व प्रतिबद्ध हैं।
'तन, मन और धन से कर रहे है सीमाओं की रक्षा'
डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि हम भी देश की सीमाओं की रक्षा पूरे तन मन और धन से कर रहे हैं, ताकि देश दिनों दिन और निरंतर उन्नति कर सके और हम सब मिलकर एक साथ अपने देश को आगे ले जा सकें
अमृतसर में देश की अंतरराष्ट्रीय सरहद होने की वजह से हर रोज ड्रोन के माध्यम से कुछ शरारती लोग अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिसके विषय में जवाब देते हुए डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि बीएसएफ हर एक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार है और निपट भी रही है।
- Log in to post comments