Skip to main content

पंजाब न्यूज़: 'लॉरेंस बिश्नोई पर निर्णायक कार्रवाई करे केंद्र', वड़िंग ने संसद में उठाया पंजाब के गैंगस्‍टर का मुद्दा

पंजाब न्यूज़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद राजा वड़िंग ने पंजाब के गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा संसद में उठाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर इस खतरनाक अपराधी को संभालने में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। वड़िंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की मौत की साजिश रचने गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई पर केंद्र सरकार ने कोई सख्‍त एक्‍शन नहीं लिया।

 चंडीगढ़। लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग  ने संसद में केंद्र से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ तुरंत निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

लोकसभा में जेल में लॉरेंस के साक्षात्कार का मुद्दा उठाते हुए वड़िंग ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई देशभर में आतंक का पर्याय है। वह जेल से बड़ा आपराधिक नेटवर्क चलाता है। उसने जेल में रहते हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकियां दी।

सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल प्रशासन: वड़िंग

जेल से ही वह पंजाब में व्यापारियों से वसूली करता है। यह दिखाता है कि मौजूदा प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल है। पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर इस खतरनाक अपराधी को संभालने में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि क्या यही सुरक्षा है हमारी उच्च सुरक्षित जेलों की? यदि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल की दीवारों के भीतर से देश को आतंकित कर सकता है, तो सामान्य नागरिकों की सुरक्षा को लेकर क्या कहा कहें। वड़िंग ने केंद्र से इस खतरे को समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा को एम्स या पीजीआई सेटेलाइट में बदलें: हरभजन

राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा को एम्स अथवा पीजीआई सेटेलाइट में बदलने की है।

नड्डा को सौंपे पत्र में हरभजन सिंह ने लिखा है कि पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बीबीएमबी अस्पताल को एम्स या पीजीआइ सैटेलाइट में बदलने की जरूरत है। ऐसा होने पर पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के लोग भी इस अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे।