Punjab Vegetable Price मौसम की मार की वजह से आम आदमी की थाली का भी बजट गड़बड़ा गया है। सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं फल भी अब पहुंच से दूर हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से सब्जियों को नुकसान हुआ है। महंगाई की वजह से बाजारों में भी सप्लाई कम हो गई है। अधिकतर ग्राहक दाम पूछने के
सब्जियों पर भी दिख रहा मौसम का असर
- सब्जी काश्तकारों पर मौसम की मार पड़ने से आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। इससे पहले जहां भीषण गर्मी ने किसानों को मुसीबत में डाल रखा था, तो अब विगत दिनों हुई भारी बारिश ने खेतों में सब्जी का नुकसान कर दिया है। इससे सप्लाई कम होने से बाजार में महंगाई बढ़ गई है।
आसमान छू रहे फलों और सब्जियों के दाम
सब्जी मंडियों में फलों व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसे लेने से हर कोई कतरा रहा है। स्थानीय रायकोट वाले बस स्टैंड समक्ष सब्जी विक्रेता सुरेश ने बताया कि मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है, जिससे कीमत में अचानक उछाल आ गया है, परन्तु ग्राहकों की गिनती भी कम हो गई है। हर कोई सस्ती सब्जियों को पहल दे रहा है।
- Log in to post comments