Skip to main content


 

Punjab Latest News पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों को सबसे ऊपर रखा और इस किस्त में किसान परिवारों के बीच वितरित किए जाने वाले लगभग 20000 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी। सुनील जाखड़ ने कहा कि लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

Image removed.PM Kisan Samman Nidhi Yojana में लाभार्थियों के रूप में जोड़ा गया।

 चंडीगढ़। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और संकल्प उनके तीसरे कार्यकाल के पहले फैसले से प्रकट हुआ है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को अधिकृत किया। 

इसका देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों को सबसे ऊपर रखा और इस किस्त में किसान परिवारों के बीच वितरित किए जाने वाले लगभग 20,000 करोड़ रुपये (अब तक किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए) जारी करने को मंजूरी दी।