Skip to main content

Realme 14x 5G को भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग के साथ आएगा। कंपनी ने ये भी साफ किया है कि ये IP69 रेटिंग के साथ आएगा और ये इस रेटिंग वाला 15 हजार रुपये से कम का पहला फोन होगा।

Realme 14x 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने पहले फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया था। अपकमिंग हैंडसेट की उपलब्धता की जानकारी भी सामने आ गई थी। अब, Realme ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट घोषणा की है और इसके बिल्ड डिटेल और प्राइस रेंज की पुष्टि भी की है। पिछले लीक और रिपोर्ट्स से अपकमिंग Realme 14x 5G के कुछ संभावित मेजर फीचर्स भी सामने आए हैं। फोन को Realme 12X 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसे अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था।

Realme 14x 5G की लॉन्च डेट और प्राइस रेंज

कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है कि Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग दी जाएगी। पोस्ट में दावा किया गया है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन '15K से कम कीमत वाला भारत का पहला IP69 होगा।' इससे पता चलता है कि देश में इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। ज्यादा रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है।

खास तौर पर बात करें तो पिछले Realme 12x 5G की भारत में लॉन्च के समय 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 11,999 रुपये थी। जबकि, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट क्रमशः 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में लिस्टेड थे

फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट से ये साफ है कि Realme 14x 5G भारत में वॉलमार्ट सपोर्टेड ई-कॉमर्स साइट के साथ-साथ Realme India वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के लिए टीजर जारी कर बताया गया है कि ये ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में आएगा। इस फोन के बारे में आने वाले दिनों में लॉन्च से पहले और भी जानकारी सामने आने की संभावना है।

Realme 14x 5G के फीचर्स

एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme 14x 5G में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन और 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आ सकता है। डिजाइन की बात करें तो टीजर्स में फोन में एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाई दे रहा है।

News Category