जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में प्रीमियम सेडान कार Toyota Camry की नई जेनरेशन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे लाया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्च (Toyota Camry Hybrid 9th Gen Launched) किया गया है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Toyota की ओर से वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से प्रीमियम सेडान कार सेगमेंट में नई जेनरेशन Toyota Camry को लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है और किस तरह के फीचर्स के साथ गाड़ी को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई नई जेनरेशन Toyota Camry
Toyota Camry की नई जेनरेशन (Toyota Camry 9th Generation) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई बदलाव किए गए हैं, जिसे इसके एक्सटीरियर में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
कंपनी की ओर से इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 18 इंच अलॉय व्हील्स, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, नौ स्पीकर का ऑडियो सिस्टम, 10 इंच हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल की, रिक्लाइनिंग और वेंटिलेटिड सीट्स, 10वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, थ्री जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टिड सर्विस जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
कितनी है सुरक्षित
Toyota Camry की नई जेनरेशन कार में कंपनी की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को दिया है। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नौ एयरबैग, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरे जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसमें नई पीढ़ी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे इसे 187 पीएस की पावर और 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगे हाइब्रिड सिस्टम से इसे 230 पीएस की पावर मिलती है। इसमें 251.6 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी को दिया गया है। साथ में लगी मोटर से इसे 208 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है जिसके साथ ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड को दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 25.49 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Toyota Camry Price in India
टोयोटा ने नई जेनरेशन कैमरी को भारत में 48 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि भारत में भले ही इसे 2024 के आखिर में लॉन्च किया है लेकिन इसे इंटरनेशनल बाजार में एक साल पहले ही लॉन्च कर दिया गया था।
- Log in to post comments