Skip to main content

अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं। अक्सर बीच-बीच में एक्टर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से सुनाकर माहौल को हल्का करने की कोशिश करते हैं। कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बातचीत फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है। इस दौरान वो अपने परिवार से जुड़ी भी कई सारी बातें बताते हैं। हाल ही में महानायक ने जया से जुड़ा किस्सा सुनाया।

सोशल मीडिया से लेकर खुद अमिताभ बच्चन के घर में जया का कितना खौफ है ये तो जग जाहिर है। अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम्स वायरल होते रहते हैं कि जया जी को बहुत गुस्सा आता है। वो कभी हंसती नहीं हैं। वहीं और तो और अब अमिताभ बच्चन ने भी ये बोल दिया है कि वो जया से डरते हैं।

बिग बी ने सुनाया उनकी लाइफ से जुड़ा किस्सा

कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC 16) के सेट पर बिग बी ने पूरा वाक्या सुनाया। अमिताभ ने बताया कि उन्हें बंगाली नहीं आती जबकि जया अक्सर उनसे बांगला में बात करती हैं। बिग बी के सामने हॉट सीट पर सौरभ बैठे थे जोकि कोलकाता से थे। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उनका ऑफिस बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स,डलहौजी के पास था। इस दौरान उन्होंने बंगाली सीखने के लिए एक जगह तीन हजार रुपये की फीस दी।

बंगाली सीखने के लिए ली क्लासेज 

अमिताभ ने बताया कि उनकी महीने की सैलरी केवल 500 रुपये थी और सब कुछ खर्च करने के बाद सिर्फ 150 रुपये बचते थे। उन्होंने सारे पैसे बंगाली सीखने में लगा दिए। फिर भी नहीं सीख पाए तो ऑफिस के बाद दो दोस्तों के साथ सीखना शुरू कर दिया। हालांकि एग्जाम में वो पास हो गए।

मुझे कुछ समय नहीं आता था- अमिताभ

अमिताभ ने हाल ही कि एक घटना को याद करते हुए बताया कि जया के सामने वो अभी भी बंगाली नहीं बोल पाते क्योंकि अभी पकड़ छूट गई है। इससे कई बार कंफ्यूजन भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब गेस्ट आते हैं और हमें कुछ प्राइवेट बात करनी होती है तो जया अक्सर बांग्ला में बात करना शुरू कर देती हैं। मुझे कुछ समय नहीं आता तो मैं केवल हां में हां मिलाता रहता हूं।

जया का फोन डरते हुए उठाया

हाल ही जया गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और मुझे उनका फोन आया। आम तौर पर हम मैसेजेस में बात कर लेते हैं लेकिन इस बार उनका फोन आया तो मैं घबरा गया। जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं चिंतित हो जाता हूं, न जाने क्या होने वाला है। फिर मैंने डरते हुए कॉल उठाया कि ना जाने क्या हुआ है। उन्होंने बंगाली में बोलना शुरू कर दिया क्योंकि आसपास लोग थे और मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आया।

News Category