New E Rickshaw Fares लखनऊ में पहली बार ई-रिक्शा का किराया तय किया गया है। अब यात्रियों को अधिकतम 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देना होगा। यह कदम मनमाने किराए को रोकने के लिए उठाया गया है। पूरा ई-रिक्शा बुक करने पर ही यह किराया देना होगा। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर आटो और ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा।
लखनऊ। परिवहन विभाग ने अन्य यात्री वाहनों की तरह पहली बार ई-रिक्शा का किराया तय किया है। यात्रियों को अब 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर अधिकतम किराया देना होगा, क्योंकि अभी तक मनमाने तरीके से किराया ले रहे थे।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने अधिसूचना जारी की है कि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 67 की उपधारा एक के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्य परिवहन प्राधिकरण को ठेका गाड़ी के रूप में संचालित होने वाले ई-रिक्शा का अधिकतम किराया तय कर दिया है।
ई-रिक्शा किराया 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर अधिकतम होगा। प्रमुख सचिव ने परिवहन आयुक्त सहित अन्य को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पूरा ई रिक्शा बुक करने पर ही यह किराया देना होगा।
रिक्शा में सवार हर यात्री से प्रति किलोमीटर किराया तय नहीं हुआ है। इस कदम से ई-रिक्शा का किराया बढ़ना तय है, क्योंकि अब तक ई-रिक्शा संचालक हर यात्री से पांच रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया ले रहे थे। अध्यक्ष ने कहा, इसके पहले ई-रिक्शा का प्रति किलोमीटर अधिकतम किराया तय नहीं था।
क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई तो सीज होंगे आटो, ई-रिक्शा
हरदोई : अब आटो और ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठा सकेंगे। ऐसे वाहनों पर कितनी सवारियां बैठाने की क्षमता है, उसका शीशा पर स्टीकर लगाया जा रहा है ताकि दूर से ही पता चल जाए कि वाहन में कितनी सवारियां बैठी हैं।
एसपी के आदेश पर पुलिस स्टीकर लगाने का अभियान चला रही है। इसके बाद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और अधिक सवारियां मिलने पर वाहन को सीज किया जाएगा। यातायात माह के अंतिम चरण में एसपी के इस आदेश ने आम जनमानस को काफी राहत दी है।
इसी माह बिलग्राम क्षेत्र में आटो पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। बढ़ते हादसों की रोकथाम को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने यह फैसला लिया है। इस फैसले से इन वाहनों में सफर करने वाले लोगों को भी धक्का-मुक्की से राहत मिल सकेगी और वे आराम से बैठकर अपना सफर पूरा कर सकेंगे।
क्षेत्राधिकारी यातायात शिल्पा कुमारी बताती हैं कि ई-रिक्शा पर चार और आटो पर तीन सवारियां ही बैठाई जा सकती हैं। एसपी के आदेश पर ऐसे वाहनों के शीशे पर स्टीकर लगवाया जा रहा है।
फिर चेकिंग अभियान चलाएंगे और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाए जाने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर से शुरू हुए इस अभियान को कस्बों में भी चलाया जाएगा
- Log in to post comments