अजगैवीनाथ धाम में हवाई अड्डा बनने से भागलपुर मुंगेर बांका खगड़िया जमुई और बेगूसराय जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा। मुख्य सचिव की प्राथमिकता में शामिल इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही मुहर लगने की संभावना है। सुल्तानगंज-देवघरमुख्य मार्ग से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण में 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।
भागलपुर। अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) में हवाई अड्डे का निर्माण होगा। 26 नवंबर को इस पर मुहर लगने की संभावना है। उसी दिन मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के दौरान हवाई अड्डे के निर्माण पर मुहर लगेगी। सूबे के आधा दर्जन जिलों भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया, जमुई, बेगूसराय जिले के लोगों को ध्यान में रखकर अजगैवीनाथ धाम में हवाई अड्डे का निर्णय लिया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस आशय की घोषणा कर चुके हैं। वह हवाई अड्डे का नाम अजगैवीनाथ धाम करने की भी बात कह चुके हैं। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण में 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जमीन से संबंधित सारी जानकारी तैयार कर ली गई है। नालंदा में बनने वाले हवाई अड्डे की तर्ज पर कागजात तैयार किए गए हैं।
मुख्य सचिव की प्राथमिकता में एयरपोर्ट
एयरपोर्ट का निर्माण मुख्य सचिव की प्राथमिकता में है। मुख्य सचिव ने डीएम को अपनी प्राथमिकता से अवगत करा दिया है। एयरपोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही समय सीमा निर्धारित की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के अंदर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा, वर्तमान एयरपोर्ट का भी विकास किया जाएगा
मुख्य सचिव की प्राथमिकता को देखते हुए बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन ने जिलाधिकारी से नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर तीन जमीन का प्रस्ताव भेजने को कहा था। जिला प्रशासन ने गोराडीह की दो जमीनों का प्रस्ताव बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन को भेजा था। इसके बाद बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन ने दो और जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन की मांगा।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सुल्तानगंज और अकबरनगर में जमीन का प्रस्ताव बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन को भेजा गया। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण में 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसके अलावा, अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य सड़क के पश्चिम व फारलेन के दक्षिण में 833.5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है।
गोराडीह से दो जमीनों का प्रस्ताव भेजा गया था। गोराडीह के प्रस्ताव संख्या दो को पसंद किया गया। एक प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया। अकबरनगर-शाहकुंड रोड किनारे जो जमीन चिन्हित की गई है, उसमें पानी जमा रहता है। उक्त प्रस्ताव को भी रिजेक्ट किया गया है। सुल्तानगंज व गोराडीह में से किसी एक स्थान पर हवाई अड्डा का निर्माण होगा
गोराडीह में प्रस्ताव संख्या दो
- जमीन की लंबाई व चौड़ाई : 3500 मीटर लंबाई व 300 मीटर चौड़ाई
- रनवे की लंबाई व चौड़ाई : 3000 मीटर लंबाई व 300 मीटर चौड़ाई
- कुल जमीन का रकवा : 660.57 एकड़
- वर्तमान सरकारी भूमि (गोशाला) : 281.57 एकड़
- रैयती भूमि : 397 एकड़
- अर्जित भूमि का चार गुणा राशि : 1,18,44,00,000
- Log in to post comments