क्रिकेट में कई तरह की हैरतअंगेज चीजें होती हैं। कई बार मैदान पर लड़ाई हो जाती है तो कुछ हादसे ऐसे होते हैं जहां खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते हैं। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज के साथ जो हुआ या यूं कहें कि इस बल्लेबाज ने अपने साथ जो किया वो लोगों के हंसाने के लिए काफी है। इस खिलाड़ी ने अपना ही मजाक उड़वा लिया।
क्रिकेट की दुनिया में जब बल्लेबाज आउट होता है तो टीम और उसके फैंस काफी दुखी होते हैं। कई बार गेंदबाज कोई शानदार गेंद पर विकेट ले जाता है तो कई बार फील्डर, फील्डिंग ही ऐसी कर देता है कि बल्लेबाज को बाहर जाना पड़ता है। लेकिन बांग्लादेश का एक बल्लेबाज जिस मजाकिया अंदाज में आउट हुआ है वो हैरान करने वाला है। इस आउट को देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अभी तक चर्चा में है।
बांग्लादेश का ये बल्लेबाज है असदुल्लाह गालिब। गालिब घरेलू क्रिकेट में सिलहट की तरफ से खुलाना डिविजन के खिलाफ टेस्ट मैच में सेंजुरी जमा चुके थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया वो हैरान करने वाला है। गालिब ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में आउट हो गए।
विकेट के बाहर भागे
गालिब शतक बना चुके थे और 115 रनों पर खेल रहे थे। तभी खुलाना डिविजन के गेंदबाज और बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा मेहदी हसन मिराज गेंदबाजी पर आए। मिराज के हाथ से गेंद छूट गई और हवा में काफी देर तक रही। गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज गालिब के लेग स्टंप के काफी बाहर गई। गालिब दौड़कर गए और इस गेंद को मारा। गेंद उनके बल्ले पर लगी तो लगा छक्का होगा, लेकिन गेंद सीधा गई लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर के हाथों में जिसने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
ये बेहद खराब बॉल थी जो स्टंप के बाहर जा रही थी तो वाइड हो जाती। लेकिन गालिब ने सोचा ये फुलटॉस है और उनके पास इस गेंद पर छक्का मारने का पूरा चांस है। उन्होंने ये चांस लिया और आउट हो गए।
जमकर हंसे फील्डर
शॉट खेलते हुए गालिब गिर भी गए थे। जब वह आउट हुए तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी जमकर हंसे। विरोधी टीम के खिलाड़ी जमीन पर बैठ-बैठकर हंस रहे थे तो वहीं गालिब निराश होकर पवेलियन जा रहे थे। ये वीडियो जो भी देखेगा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। क्रिकेट में इस तरह के वाकये कम ही होते हैं और होते हैं तो ऐसे होते हैं जिनकी चर्चा लंबे समय तक होती है।
- Log in to post comments